खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं अन्तिम मैच रविवार को पुणे में खेल जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है।

इसी कारण अन्तिम मैच दोनों ही टीमों के लिए खिताबी मुकाबला होगा। टेस्ट और टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम ये मैच जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी।

अन्तिम मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी विभाग में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस मैच के लिए युजवेंद्र चहल की एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। उन्हें कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में जगह दी जा सकती है। यादव पिछले दोनों ही मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने में असफल रहे हैं।

भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 336 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाज विशाल लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर सके थे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कु्रणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।