स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटरों को परेशान करने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है। अनिल कुंबले सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। अनिल कुंबले ने कई बार टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर भारत को हार से बचाया है। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र शतक भी लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ अनिल कुंबले ने 110 रन की नाबाद पारी आज ही के दिन 2007 में 10 अगस्त को खेली थी।

#OnThisDay in 2007 ????@anilkumble1074 scored his only international century for India with a knock of 110* against England at The Oval in the third Test ????

His innings helped the visitors draw the match and win the three-match series 1-0 ???? pic.twitter.com/vKUuxTSuf9

— ICC (@ICC) August 10, 2021

अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे 2007 में ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 110रन की पारी खेली थी। अनिल कुंबले की आज ही के दिन 14 साल पहले खेली गई इस पारी की बदौलत पारी ने मैच को ड्रॉ करवा लिया था। इसके बाद भारत ने इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता था।

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में एक शतक के साथ ही पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में ढाई हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जहां वनडे क्रिकेट में एक भी शतक और अर्धशतक नहीं लगा पाए अनिल कुंबले ने टेस्ट में बल्लेबाजी अच्छी की। अनिल कुंबले दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं टेस्ट क्रिकेट में। उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडसरन हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने हाल ही में भारत के ही खिलाफ उनका टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था। एंडरसन के नाम 621 विकेट हैं।


Twitter Mentions