इंटरनेट डेस्क। दिल्ली और पंजाब के बाद आज गुरुवार को यूपी के दो बड़े जिले नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों ही शहर एनसीआर में शामिल हैं इसलिये यहां कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल तक रहेगा।

Noida administration imposes night prohibition/regulation order in the district from 10pm to 5am till 17th April 2021. All movement of essential goods/commodities and essential/medical services shall be exempted. pic.twitter.com/3enU79V2m8

— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2021

यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। नोएडा में आज रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गौतमबुद्धनगर के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं। नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट जारी रहेगा। लेकिन सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कोचिंग सेंटरों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 6023 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 40 मरीजों की मौत हुई थी। केवल गौतम बुद्ध नगर में 125 लोग संक्रमित हुए थे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि जिस भी जिलें में 500 से अधिक कोरोना के केस हैं उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाई जाए।


Twitter Mentions