इंटरनेट डेस्क।संसद के मानसूत्र सत्र की शुरुआत19 जुलाई से होकर 13 अगस्त तक चलेगी।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा किसंसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा।इसमें 19 कार्यदिवस होंगे।

The Monsoon Session of Parliament will take place from July 19 to August 13. Will have 19 business days: Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/fA5fCvSrEe

— ANI (@ANI) July 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा किसभी सदस्यों और मीडिया को कोविडनियमों के अनुसार संसद में प्रवेश दिया जाएगा।आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है। लेकिन हम उन लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध करेंगे जिन्होंने अभीटीकाकरण नहीं कराया है।



Twitter Mentions