स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का सेंकड हाफ अब अंतिम पड़ाव की ओर से है। यूएई में चल रहा आईपीएल 2021 के लगभग सभी टीमों द्वारा 13-13 मैच खेले जा चुके हैं। प्रत्येक टीम लीग चरण में 14-14 मैच खेलेगी। आज लीग का मुकाबला आरसीबी और हैदराबाद के बीच होगा। आईपीएल 2021 में प्लेआफ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल लीग में सर्वाधिक रन बनाने के साथ ओरेंज कैप हासिल किये हुए हैं। राहुल ने अब तक 12 मैचों में 52.80 के औसत से 528 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने 5 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। 91 रन उनका अभी तक उच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा है। उनके बाद 13 मैचों में चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ ने 521 रन बनाए हैं।

रूतुराज राहुल से 7 रन ही पीछे हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली के पूर्व कप्तान शिखर धवन 501 रन के साथ हैं। धवन और रुतुराज के पास आगे निकलने का मौका रहेगा। क्योंकि केएल राहुल अब एकमात्र लीग मैच खेलेंगे। जबकि शिखर धवन और रूतुराज के पास प्लेआफ में भी मैच रहेंगे। रुतुराज गायकवाड़ ने तीन अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। यूएई में लीग के दूसरे हाफ में एकमात्र शतक रुतुराज के बल्ले से ही निकला है। वहीं सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल हैं।

पटेल ने 12 मैचों में अब तक 26 विकेट हासिल किये हैं। हर्षल पटेल का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट रहा है। पटेल ने एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किये हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं जिन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। 13 मैचों में 19 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।