खेल डेस्क। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शिखर धवन एक बार फिर से टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। अब वह आईपीएल-14 में नौ चौके और लगा देते है तो वह इस टूर्नामेंट में 600 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकटर बन जाएंगे।

आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम ही दर्ज है। धवन ने आईपीएल के 176 मैचों की 175 पारियों में सर्वाधिक 591 चौके लगाए हैं।

इस मामले में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 142 मैचों की 142 पारियों में 510 लगाए हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 192 मैचों की 184 पारियों में 503 चौके लगा चुके हैं। जबकि सुरेश रैना ने 493 और गौतम गंभीर ने 491 चौके आईपीएल में लगाए हैं।