इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बहुत ही तेजी से फैलता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 1350 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पड़ौसी राज्य गुजरात ने एहतियात बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है। गुजरात ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को सील कर दिया है।

गुजरात पुलिस ने बॉर्डर में प्रवेश को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गुजरात पुलिस ने राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रतनपुर, मांडली उड़वा बॉर्डर को सील कर दिया है।

गुजरात पुलिस द्वारा लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अथवा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच कर ही गुजरात सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि राजस्थान पुलिस की ओर से इस प्रकार की सख्ती नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले एक दिन में देश में 80 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।