स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए दूसरी टीमों को बचके रहने का सिग्नल दे दिया है। टीम इंडिया ने कल खेले गए अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को भी इंग्लैंड ही की तरह बहुत ही आसान तरीके से हरा दिया। मैच में ऐसा लगा ही नहीं कि कोई पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैच में दावा ठोक रही है। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 152रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आठ विकेट सेमैच अपने नाम कर लिया।

2⃣ in 2⃣ for #TeamIndia! ????????????

India beat Australia and register their second win in a row in the warm-up games ????????#INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/CKL9oK7yI6

— BCCI (@BCCI) October 20, 2021

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने लगातार दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया को बडा योगदान दिया। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक ठोकने वाले केएल राहुल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा कंगारुओं के खिलाफ चले और अर्धशतक जड़ दिया।रोहित शर्मा ने 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बना।सूर्यकुमार यादव नाबाद 38और हार्दिक पांड्या नाबाद 14 रन जीत दिलाकर लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (57), मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41) और ग्लेन मैक्सवेल (37) ने बेहतरीन पारी खेली। हालांकि आस्ट्रेलिया को 11 रन पहले तीन झटके लग चुके थे। ओपनर वार्नर की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही। वॉर्नर एक रन, कप्तान आरोन फिंच 8 रन और मिशेल मार्श शून्य पर आउट हो गए। भारत की ओर से अश्विन ने दो, भुवनेश्वर, जडेजा और चाहर ने एक एक विकेट निकाला।


Twitter Mentions