इंटरनेट डेस्क।देशभर में कोरोना संक्रमण अब लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। प्रतिदिन आने वाले कोरोना मामलों में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज गुरुवारको कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में देशभर में 18,454 नए रोगी मिले हैं। कल बुधवार के मुकाबले चार हजार केस बढ़ गए हैं। वहीं इस अवधि में 17,561 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से देशभर में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की मौत हो गई है। कल से 37 लोगों की मौत कम हुई है। कल 197 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था।कोरोना के सक्रिय मामले अब घटकर एक लाख 78हजार से ज्यादा रह गई है।

India reports 18,454 new cases in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,78,831. Recovery Rate currently at 98.15%; highest since March 2020: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/TyBaP7EZW1

— ANI (@ANI) October 21, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वाराजारी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या 4,52,811 तक पहुंच गई है। देशभर में अब तक कुल 3,34,95,808 लोगों को वायरस से रिकवर किया गया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या देशभर में1,78,831 है।

देशभर में कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी प्रभावी तरीके से अपनाई जा रही हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल3,41,27,450 लोग संक्रमित हो चुके हैं।



Twitter Mentions