स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज गुरुवार को बांग्लादेश की भिड़ंत पापुआ न्यु गिनी से होगी। बांग्लादेशका क्वालीफाइंग राउंड में ये तीसरा मुकाबला है। बांग्लादेश ने अब तक एक मैच में जीत और एक मैच में हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश को यदि सुपर-12 में जगह बनानी है तो उसे ये मैच जीतना जरूरी है। यदि बांग्लादेश आज पीएनजी से हार जाता है तो वर्ल्डकप के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।

Let the good times ???????????????? ????

What are your predictions in today's #T20WorldCup action? pic.twitter.com/6pQMPCh20z

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के ट्विटर हैंडल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। पहले मैच में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड जैसी नोसिखिया टीम ने शिकस्त दे दी थी। वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने ओमान को हराया था।

स्कॉटलैंट, श्रीलंका ये दोनों ही टीमें अब तक सुपर-12 में जगह बना चुकी हैं। आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्, ओमान, बांग्लादेश और पापुआ न्यु गिनी की इन टीमों में से दो और टीमें सुपर-12 में जगह बनाएंगी।


Twitter Mentions