इंटरनेड डेस्क। कोरोना वायरस इन दिनों देश में जमकर तांडव कर रहा है। भारत में कोरोना मरोजों की रिकॉर्ड संख्या बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 2,73,810 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।

इससे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 1,50,61,919 हो गई है। जबकि पिछले एक दिन में 1,619 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक यह वायरस भारत में 1,78,769 लोगों की जान ले चुका है।

भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी अब बढक़र 19,29,329 हो गए हैं। हालांकि अभी तक 1,29,53,821 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार, देश में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इनमें से 13,56,133 सैंपल रविवार को ही किए गए थे।