स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के श्रीलंकाई दौरे पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।टीम यहां तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर कोच रवि शास्त्री इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे।

Rahul Dravid to coach Indian team on Lanka tour

Read @ANI Story | https://t.co/obY4xi5AYU pic.twitter.com/kbNSGyzd7z

— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है किराहुल द्रविड़ के श्रीलंका दौरे पर जाने को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।राहुल द्रविड़ के साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी श्रीलंका के दौरे पर भेजा जा सकता है।विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कोच और जहीर खान गेंदबाजी कोच की भूमिका में नज़र आएंगे।

माना जा रहा है किवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड में ही क्वारंटीन रहेंगे। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलने है। यही वजह है कि श्रीलंका में बीसीसीआई एक अलग टीम भेजने की योजना बना रहा है।


Twitter Mentions