खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव (57) की अर्धशतकीय पारी के बाद अन्तिम ओवरों में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को आठ रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी 2-2 की बराबरी कर ली है।

इस मैच में रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी भी देखने को मिली है। नियमित कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली। रोहित के कप्तानी संभालने के बाद भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ऐसा मंत्र दिया की उन्होंने भारतीय टीम की जीत की नीव रख दी। शार्दुल ने अन्तिम ओवरों में रन रोकने के साथ ही महत्वपूर्ण तीन विकेट भी हासिल किए। यहीं भारत की जीत का कारण रहा।

मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाज का श्रेय रोहित शर्मा को दिया था। शार्दुल ठाकुर ने बताया कि रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि तुम्हारा जो अंदाज है, हुनर है, उसे भुनाओ। रोहित ने जो प्लान बताया था मैंने उसी के अनुसार गेंदबाज की। मैच में तीन विकेट हासिल करने साथ ही शार्दुल ठाकुर साल 2020 से अब तक भारतीय टीम की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।