खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को केवल 195 रन पर ही समेट दिया है।

मैच के पहले दिन भारत ने शून्य पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। मयंक अग्रवाल को शून्य पर स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई। समाचार लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट पर नौ रन बना लिए थे।

इससे पहले भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने तीन और पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए। ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। ट्रेविस हेड को 38, मैथ्यू वेड ने 30 और नाथन लियोन ने 20 रन का योगदान दिया।