खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन हो गया है।

चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को जगह मिली है। जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेंच पर बैठना होगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

इस मैच के लिए शानदार फार्म में चल रहे केएल राहुल को भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिन के साथ मैदान में उतरेगी।

टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।


UPDATE????: Here’s #TeamIndia’s playing XI for the first Border-Gavaskar Test against Australia starting tomorrow in Adelaide. #AUSvIND pic.twitter.com/WbVRWrhqwi

— BCCI (@BCCI) December 16, 2020

Twitter Mentions