इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में आई कमी आई है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने को कहा है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राजस्थान में प्रशासन की सख्ती,नाइट कफ्र्यू और आमजन के सहयोग के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है। इसके कारण आमजन की कोरोना को लेकर सतर्कता कम हुई है। अब सर्दी बढऩे के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। इसलिए सभी से अपील है कि कोविड प्रॉटोकोल का पालन करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़े मामलों के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इन देशों से सबक लेकर हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से ठीक हुये लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी का खतरा बढ़ा है जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है। इस बीमारी में दिमाग समेत शरीर के कई अंगों के खराब होने का खतरा है। मुंबई और अहमदाबाद में इस बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है।