स्पोर्ट्स डेस्क। शिखर धवन और राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत की बी टीम कल सोमवार को श्रीलंका के दौरे पर कोलंबो पहुंच गई है।कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम कोलंबो में क्वारंटीन में रहेगी। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल किए गए हैं। श्रीलंकाई दौरे के सभी 6 मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

pic.twitter.com/36tLV77xVR

— BCCI (@BCCI) June 28, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,टीम 29 जून से 1 जुलाई तक होटल ताज समुद्र के रूम में क्वारंटीन में रहेगी।इसके बाद2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। 5 जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर होंगे लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे।

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।दूसरा वनडे 16 जुलाई को वहीं तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को होगा। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा।दूसरा टी20 मैच 23 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा।


Twitter Mentions