स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीचखेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में आज बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है। आज मैच का अंतिम दिन है। 98 ओवर का खेल होगा। भारत दूसरी पारी खेल रहा है। इस मैच में ज्यादा चांसेस ड्रॉ के हैं। बाकी टीम इंडिया कितना तेज खेलती है और टार्गेट कितना सेट करती है ये इस बात पर ही निर्भर करेगा। हालांकि मैच ड्रॉ की तरफ ज्यादा मुड़ रहा है।

“He is pocket-sized dynamite.”

How big an impact will @BCCI star Rishabh Pant have on the last day of the #WTC21 Final? pic.twitter.com/SaRL1u0cve

— ICC (@ICC) June 23, 2021

लेकिन आज बुधवार को मैच से पहले आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फोटो शेयर की है साथ ही कैप्शन में आईसीसी ने पंत को पॉकेट साइज डायनामाइट बताया है। लिखा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के आखिरी दिन स्टार ऋषभ पंत हैं। इसका टीम इंडिया पर कितना असर होगा?

अब देखना होगा कि टीम इंडिया आज अंतिम दिन किस तरह का खेल दिखाती है। अटैकिंग गेम खेलकर ज्यादा रन का टार्गेट देकर जल्दी से विकेट चटकाने होंगे या फिर डिफेंस खेलकर टेस्ट को ड्रॉ कराना होगा।


Twitter Mentions