स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आज बुधवार को भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए 221 रन का स्कोर खड़ा किया है। वहीं इंग्लैंड ने 20ओवरों में 3 विकेट पर 87रन बना लिये हैं। टीम को अभी भी 30ओवरों में 135रन बनाने होंगे जबकि 7 विकेट शेष हैं। झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडेय एक-एक विकेट ले चुकी हैँ।

England cross the 50-run mark in their chase, but have lost two wickets, including captain Heather Knight ????

Which way is this match going? #ENGvIND | https://t.co/lIZilKyCnz pic.twitter.com/BFhN1ECMx1

— ICC (@ICC) June 30, 2021

आईसीसी के ट्विटर हैंडल के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा के तेजतर्रार 44 रन और कप्तान मिताली राज के एक और अधर्शतक 59 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 221 रन बनाए हैं। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 22 के स्कोर पर आउट हुईं।

A wicket for @poonam_yadav24 just when the team needed! Knight dances down looking to go big but doesn't get all of this. High up in the air and taken at mid on by Jhulan Goswami. ENG are 60-2 after 14 overs. #TeamIndia https://t.co/Bk7eY7EaW4 #ENGvIND pic.twitter.com/Aw2ytMRB3y

— BCCI Women (@BCCIWomen) June 30, 2021

इससे पहले इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस ने भारतीय पारी के 5 अहम विकेट अकेले ही झटक लिये। क्रॉस ने 10 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट झटके।


Twitter Mentions