स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच आज बुधवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हैडिंग्ले के लीड्स में शुरू होगा। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 151 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। तीसरे टेस्ट मैच में आज टीम इंडिया के सामने प्लेइंग-11 चुनने का संकट आन पड़ा है। दरअसल लॉर्ड्स में टीम के चारों तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। यही कारण है कि तीसरे टेस्ट मैच में इन चारों गेंदबाजों की जगह पक्की हो गई है लेकिन कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी इस मैच में खिलाना चाहते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में किस खिलाड़ी की जगह अश्विन टीम में आएंगे ? या फिर कोहली को उन्हें एक बार फिर ड्रॉप करना होगा?

All SET ????????

Who else is excited for the 3rd Test at Headingley ????️#TeamIndia ???????? | #ENGvIND pic.twitter.com/D0ih5s6Toj

— BCCI (@BCCI) August 24, 2021

क्रिकइऩ्फो वेबसाइट के अनुसार,टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट में 20 में से 19 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। इन चारों गेंदबाजों की बदौलत ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में पटखनी दी थी।

???????? Words of praise for @mdsirajofficial from #TeamIndia captain @imVkohli ????????????#ENGvIND pic.twitter.com/8ugbo4mQ9M

— BCCI (@BCCI) August 24, 2021

गौरतलब है कि इस सीरीज मेंअब तक इंडिया ने अपने स्टार स्पिनर आर अश्विन को इस सीरीज में मौका नहीं दिया है।अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना किसी भी कप्तान के लिए आसान काम नहीं है। यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अश्विन को आज खिलाने के मूड में हैं।


Twitter Mentions