स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज गुरुवार से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। ट्रेंट ब्रिज पर खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण परेशान है। इंग्लैंड में जहां दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, डोम बेस सहित कई चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं अब स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खेलने को लेकर भी संशय है। वहीं टीम इंडिया में आलराउंडर शार्दूल ठाकुर भी चोट के कारण दूसरे मैच में खेलते नहीं दिखाई देंगे। आज के मैच में दोनों टीमेें अपनी बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।

Takeaways from the 1⃣st Test
Playing at the @HomeOfCricket
Mood in the camp ahead of the 2⃣nd Test #TeamIndia off-spinner @ashwinravi99 says it all at Lord's ???? ???? - by @RajalArora

Watch the full video ???? ???? #ENGvINDhttps://t.co/TuUpsnI39v pic.twitter.com/q1C7EYBh4J

— BCCI (@BCCI) August 11, 2021

क्रिकइऩ्फो वेबसाइट के अनुसार, जो रूट की टीम शेष श्रृंखला के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना रहेगी। क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज को प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में चोट लगी थी। जांघ की शिकायत के कारण जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिए भी संदेहास्पद माना जा रहा है।

England and India will both have to make changes to their XI, with a nine-year first on the cards for the hosts ???? #WTC23 #ENGvINDhttps://t.co/ArhZLNXKzm

— ICC (@ICC) August 12, 2021

माना जा रहा है किअगर एंडरसन को मैच से बाहर कर दिया जाता है तो इंग्लैंड के लिए ये पहला मौका होगा जब टीम 2016 के बाद स्टार जोड़ी के बगैर टेस्ट मुकाबले में उतरेगी। वहीं 2012 के बाद से इंग्लैंड टीम एंडरसन के बिनाघर पर कोई टेस्ट खेलेगी।


Twitter Mentions