इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल बुधवार को हुए भारी हिमस्खलन में अब तक 13लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में मृतकों का आंकड़ा अब 13 तक पहुंच चुका है। आईटीबीपी के जवानों ने कल रेस्क्यू आपरेशन के दौरान 10 शव निकाले थे। इस दौरान रात हो जाने के कारण रेस्क्यू आपरेशन को रोक दिया गया था। आज सुबह गुरुवार को शुरू किए गए रेस्क्यू आपरेशन के दौरान तीन और शव निकाले गए हैं।

Himachal Pradesh | Another body has been recovered from the landslide site at Kinnaur. Death toll rises to 12.

"We have located the remnants of the bus and a body has been recovered," says Dharmender Thakur, Deputy Commandant, ITBP pic.twitter.com/0GIv55oDbA

— ANI (@ANI) August 12, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्क्यू आपरेशन में जुटे आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट धर्मेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हम अभी हादसे वाली जगह पर और शवों की तलाश कर रहे हैं माना जा रहा है कि अभी 10 से 15 शव यहां और मौजूद हैं।

गौरतलब हेै कि तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने किन्नौर में भूस्खलन के बाद एक बस के मलबे से एक और शव बरामद किया है। कल दोपहर 12 बजकर कुछ मिनट पर ये हादसा हुआ था इस दौरान हाइवे से वाहन गुजरने के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था।



Twitter Mentions