इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाएंगी। 15 दिन के अंदर सिलेंडर की कीमत पर 100 रूपये की वृद्धि हुई है, यह इस बात का प्रमाण है कि देश की सरकार लोगों की दिक्कतों और जरूरतों को लेकर किस हद तक असंवेदनशील है। इस आर्थिक मंदी और कोरोना संकट के समय में भी एनडीए सरकार में लोगों को कोई राहत देने के बजाय उनकी परेशानियों और अधिक बढ़ाया जा रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि औद्योगिक जगत, सीआईआई और एसोचैम ने किसान आंदोलन के चलते अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान को लेकर चिंता जताई है। पहले से ही बेपटरी हो चुकी देश की अर्थव्यवस्था पर इसका और ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। किसान स्वयं इस सर्दी के समय में सडक़ों पर कठिन स्थितियों में जूझ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की तरफ से उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने और इस गतिरोध को दूर करने का कोई सार्थक प्रयास नहीं होता दिख रहा।


घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाएंगी। 15 दिन के अंदर सिलेंडर की कीमत पर 100 रूपये की वृद्धि हुई है, यह इस बात का प्रमाण है कि देश की सरकार लोगों की दिक्कतों और जरूरतों को लेकर किस हद तक असंवेदनशील है।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 16, 2020

औद्योगिक जगत, सीआईआई और एसोचैम ने किसान आंदोलन के चलते अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान को लेकर चिंता जताई है। पहले से ही बेपटरी हो चुकी देश की अर्थव्यवस्था पर इसका और ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। किसान स्वयं इस सर्दी के समय में सड़कों पर कठिन स्थितियों में जूझ रहे हैं

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 16, 2020

Twitter Mentions