इंटरनेट डेस्क।देश में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उसी तेजी के साथ हमारे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाहें भी प्रसारित की जा रही हैं।सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कुछ लोग 5-जी नेटवर्क कीटेस्टिंग के कारण कोरोना फैलने की गलत जानकारियां लगातार शेयर कर रहे हैं। हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां कई लोगों द्वारा मोबाइल टावरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने भी आज एक आदेश जारी किया है जिसमें दूरसंचार से संबंधित संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भ्रामक जानकारियां देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।

Chief Secretary of Haryana issues an order to safeguard telecom infrastructure and other related assets in districts and take strict, coercive and immediate action against any miscreant spreading such misleading rumours pic.twitter.com/b8k9EmULb0

— ANI (@ANI) May 21, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज शुक्रवार कोहरियाणा के मुख्य सचिव ने जिलों में दूरसंचार बुनियादी ढांचे और अन्य संबंधित संपत्तियों की रक्षा करने और इस तरह की भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले किसी भी बदमाश के खिलाफ सख्त, जबरदस्ती और तत्काल कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट पर'FACT: 5G mobile networks DO NOT spread COVID-19' नाम से एक पोस्ट है। जिसमें साफलिखा है कि वायरस रेडियो वेव और मोबाइल नेटवर्क से नहीं फैलते हैं। COVID-19 उन देशों में भी फैल रहा है जहां पर 5जी की ना टेस्टिंग हो रही है और ना ही 5जी मोबाइल नेटवर्क है।



Twitter Mentions