इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण लगातार खत्म होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में आज शनिवार को 173 नए केस सामने आए हैँ। वहीं इस अवधि में328 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। 40 कोरोना रोगियों ने दम तोड़ दिया है। राजधानी लखनऊ में 11 नए मरीज मिले हैं। वहीं 10 लोगों को पिछले 24 घंटे के दौरान मौत हो चुकी है।

COVID19 | Uttar Pradesh reports 173 fresh cases, 328 discharges and 40 deaths in the last 24 hours; active case tally at 3197 pic.twitter.com/MsfYTUK7KC

— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर राज्य में अभी3197 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 22443 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अब तक 16 लाख 79 हजार से ज्यादा कोरोना पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में सबसे ज्यादा केस गौतमबुद्ध नगर जिले से आए हैं। यहां 14 कोरोना मरीज मिले हैं।



Twitter Mentions