इंटरनेट डेस्क। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में सियासी संग्राम के बाद अब शांति वार्ता का दौर चल रहा है। चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच राजनीतिक ड्रामा खूब देखने को मिला। चाचा ने भतीजे को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक से बेदखल कर दिया। अब चिराग पासवान ने पीएम से उम्मीद जताई है। चिराग पासवान ने आज शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंनेहनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया और आज मैं मुश्किल में हूं।

मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे: चिराग पासवान, LJP pic.twitter.com/6zCnZOJ1iL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, एलजेपी नेता चिराग पासवान ने आज शनिवार को मीडिया बात की। उन्होंने कहा किमैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे।

गौरतलब है कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह मची हुई है। चिराग का चाचा पारस सब कुछ हथियाने पर आमादा है। वहीं चिराग ने भी चाचा के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है।



Twitter Mentions