इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले कल बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं थी। राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। आम लोगों के साथ ही सरकार में शामिल लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं।

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021

अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

Rajasthan CM Ashok Gehlot tests positive for #COVID19, says he is asymptomatic and in isolation. pic.twitter.com/rpGLNAr2au

— ANI (@ANI) April 29, 2021

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की सभी नागरिकों से यही अपील है कि इस माहमारी के दौर में खुद का विशेष खयाल रखें। जरूरत हो तभी बाहर निकले। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें। मास्क हमेशा पहने रहें।



Twitter Mentions