इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस लोगों का चैन छीन रहा है। लगातार मौतों का आंकड़ा लोगों के मन में डर बैठा रहा है। राजस्थान में भी हालात बेहद ही खराब हैं। खुद सीएम तक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं उनकी पत्नी भी इससे संक्रमित हैं। राजस्थान में एक बार फिर से एक दिन में 16 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजस्थान चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 16,613 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 120 और मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

जोधपुर में सर्वाधिक 33 मरीजों की मौत हुई है। जबकि जयपुर में 32 और उदयपुर में 11 मरीजों की इस वायरस ने जान ली है। राजस्थान में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढक़र 1,63,372 हो गई है। चीन से फैला ये वायरस राजस्थान में अभी तक कुल 3,926 लोगों की जान ले चुका है।

राजधानी जयपुर में बुधवार को सर्वाधिक मरीज मिले हैं। राजधानी जयपुर में गत दिवस 3,014 नए कोरोना रोगी मिले हैं। वहीं जोधपुर में 2,220, अलवर में 1,123 और उदयपुर में 1,112 नए कोरोना मरीज मिले हैं। बुधवार को 8,303 मरीज इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।