इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में 22,273 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 251 लोगों की इस वायरस ने जान ली है। भारत में अबतक कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार 118 हो गई है। देश में अब तक 97 लाख 40 हजार 108 लोग इस वायरस को शिकस्त दे चुके हैं।

अब केवल 2 लाख 81 हजार मरीजों का ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 47 हजार 343 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार, भारत में पिछले एक दिन में 8,53,527 कोरोना जांच की गई है।