इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब ये संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में पिछले एक दिन में 22 हजार 65 नए कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 34 हजार 477 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 354 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99 लाख 6 हजार 165 हो गई है। जबकि 94 लाख 22 हजार 636 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।देश में यह वायरस 1 लाख 43 हजार 709 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 3 लाख 39 हजार 820 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

कोरोना वायरस के कुल मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं इस वायरस से मौत के मामले में भारत का नम्बर अमेरिका और ब्राजील के बाद है।