स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले स्टार ओलंपियन नीरज चोपड़ा का आज मंगलवार को सीडीएस विपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने स्वागत किया। नीरज चोपड़ा से चीफ आफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और भारतीय सेना के प्रमख नरवणे ने आज विशेष मुलाकात की। इस दौरान नीरज चोपड़ा अपने माता-पिता के साथ उनसे मिलने पहुंचे।नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि आगामी16अगस्त को भारतीय सेना की ओर से ओलंपिक में शामिल सभी 16 खिलाड़ियों का सेना द्वारा सम्मान किया जाएगा।

Chief of Defence Staff General Bipin Rawat applauded gold medalist javelin thrower Subedar Neeraj Chopra and complimented him for his performance in Tokyo #Olympics that brought laurels to the nation. pic.twitter.com/5X6cVn3XRe

— ANI (@ANI) August 10, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्मी चीफ जनरल नरवणेसेमुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा के माता-पिता भी साथ थे।साउथ ब्लॉक में मंगलवार शाम को यह मुलाकात हुई। जनरल नरवणे ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोका गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज को बधाई दी।उन्होंने नीरज चोपड़ा के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भी बेटे की कामयाबी पर बधाई दी।

Army chief General MM Naravane interacted with Subedar Neeraj Chopra and complimented him for winning the Gold Medal in Javelin throw at the #TokyoOlympics. He also congratulated Chopras family members on his performance. pic.twitter.com/f6ReVDMmzA

— ANI (@ANI) August 10, 2021

इसके बाद नीरज चोपड़ा नेसीडीएसजनरल बिपिन रावत से भी मुलाकात की।माना ये भी जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा जल्द ही उन्हें प्रमोशन दिया जाएगा।भारतीय सेना में नीरज चोपड़ा 4-राजपूताना राइफल्स में शामिल हैं। वर्ष 2016 में नीरज भारतीय सेना से जुड़े थे।


Twitter Mentions