इंटरनेट डेस्क। देशभर में विदेशी ड्रग्स की खपत और तस्करी लगातार की जा रही है। विदेशी ड्रग्स के तस्कर विभिन्न राज्यों में हेरोइन, कोकीन जैसे ड्रग्स की आपूर्ति बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे की तस्करी की एक विदेेशी खेप को पकड़ा है। एनसीबी मुंबई ने ड्रग्स के अंतर्राष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए करीब 10 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। इसके साथ ड्रग्स की तस्करी को लेकर एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है।

#UPDATE | In one of the biggest drug seizures of South American cocaine from body of drug mules, NCB Mumbai seized approx 1.050 kg of Cocaine valuing approx Rs 10 cr in illicit int'l market. He has discharged 70 capsules in 10 attempts: NCB Zonal Director Sameer Wankhede#Mumbai pic.twitter.com/qYtkthxjOA

— ANI (@ANI) August 10, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,दक्षिण अमेरिकी की सबसे बड़ी नशीली दवाओं में से एक कोकीन जैसे ड्रग्स की आपूर्ति मुंबई में बढ़ गई है। इसी को लेकर एनसीबी ने ड्रग्स के खिलाफ आपरेशन छेड़ा हुआ है। मुंबई में एनसीबी को एक विदेशी तस्कर सेलगभग 1.050 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई है। कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। विदेशी नागरिक से एनसीबी अभी पूछताछ कर रही है।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि विदेशी नागरिक ने करीब 70 कैप्सूलों में कोकीन को भर रखा था जिसके बाद इसकी सप्लाई की जाने वाली थी। लेकिन एनसीबी ने इससे पहले ही यहां रेड मार दी।



Twitter Mentions