इंटरनेट डेस्क।पूर्वोत्तर राज्य असम में भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। असम में डेढ़ से दो हजार के करीब हर रोज कोरोना के मामले मिल रहे हैं।बीते 24 घंटे में आज शुक्रवार कोअसम में 975 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में1,266 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में एक ही दिन मेंकरीब 14लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या10हजार से ज्यादा है।

Assam reports 975 fresh #COVID cases, 1,266 discharges, and 14 deaths today.

Active cases: 10,372
Total discharges: 5,55,470
Death toll: 5,357 pic.twitter.com/hGgMmOpxSt

— ANI (@ANI) August 6, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 5,357तक पहुंच गई है।असम में अब तक 5,55,470 लोगों कोरिकवर किया जा चुका है।

असम में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 10,372 तक रह गई है। असम में सर्वाधिक कोरोना के मामले कामरूप जिले से निकलकर सामने आए हैं। कामरूप(एम) जिले में 121नए रोगी मिले हैं। वहीं लखीमपुर जिले में 76मामले मिले हैं।



Twitter Mentions