स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज इंग्लैडं की ओर से इतिहास रच दिया। एंडरसन नेभारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ट्रेंटब्रिज में भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अनिल कुंबले के 619 विकेट के जवाब में एंडरसन ने आज तीसरा विकेट लेते हुए अपने विकेट की संख्या 621 कर ली है।इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन और दूसरे नंबर शेन वॉर्न हैं।

ICYMI: James Anderson created history by becoming the third-highest wicket-taker in Test cricket ????https://t.co/6KGSRnJAi5

— ICC (@ICC) August 6, 2021

एंडरसन ने 22 मई 2003 को लॉर्ड्स के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। पहले टेस्ट की पहली ही पारी में पांच विकेट भी हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शानदार करियर रहा है।टेस्ट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में30 बार पांच बार विकेट हासिल कर चुके एंडरसन मुरलीधरन के 800 विकेट का लक्ष्य भी ज्याद दूर नहीं रहेगा।


Twitter Mentions