खेल डेस्क। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को भी आईपीएल संचालन परिषद की ओर से 14वें संस्करण नीलामी के लिए जारी की कई खिलाडिय़ों की सूची में जगह दी गई है।

यानी अब आईपीएल टीमें अर्जुन तेंदुलकर पर भी बोली लगा सकती है। आईपीएल संचालन परिषद की ओर से जारी संशोधित सूची में अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपए के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है।

आईपीएल संचालन परिषद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की नीलामी के लिए 292 खिलाडिय़ों की सूची जारी की है। अब आईपीएल की आठों टीमें 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी में 61 स्थानों को भरने के लिए इन खिलाडिय़ों में से ही बोली लगाएगी।

हरभजन सिंह, केदार जाधव, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक आधार मूल्य के वर्ग में जगह दी गई है।