नई दिल्ली: दीपिका कुमारी को लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल रहा है. पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप (तीरंदाजी विश्व कप) में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने वाली दीपिका अब विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। भारत की 27 वर्षीय दीपिका कुमारी विश्व तीरंदाजी की नवीनतम रिलीज शोध प्रबंध रैंकिंग में नंबर 1 महिला तीरंदाज बन गई हैं।

वह इससे पहले 2012 में भी महिलाओं की रैंकिंग में शीर्ष पर रही थीं। दीपिका ने रविवार 27 जून को महिला व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीते। बता दें कि दीपिका ने अपने पति अतनु दास के साथ व्यक्तिगत स्पर्धाओं और मिश्रित युगल में टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई किया है। वह महिला वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक से ठीक पहले इस बेहतरीन प्रदर्शन और नंबर वन रैंक से दीपिका का आत्मविश्वास और बढ़ेगा। वहीं, उनके प्रदर्शन के बाद उनसे देश की उम्मीदें और भी हैं.


झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली दीपिका ने रविवार को भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक के बाद एक तीन गोल्ड मेडल जीते. उन्होंने सबसे पहले अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के साथ रिकर्व टीम स्पर्धा में मेक्सिको को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। दीपिका और अतनु ने मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में हॉलैंड की जेफ वैन डेन बर्ग और गैब्रिएला शोल्सर से 0-2 से वापसी करते हुए शानदार 5-3 से जीत दर्ज की।