इंटरनेट डेस्क। लखीमपुर खीर घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आखिरकार आज सोमवार को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। आज अदालत ने आशीष मिश्रा के तीन दिन के रिमांड के लिए एसआईटी को मंजूरी दी है।

Lakhimpur Kheri incident | MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra has been sent to three-day police remand with conditions: SP Yadav, Prosecution Advocate pic.twitter.com/H8Ecg5MA4M

— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021

आज सोमवार सुबह ही लखीमपुर खीरी मामले मेंवीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आशीष मिश्रा कीपेशी के बाद सुनवाई शुरू हुई। एसआईटी ने आशीष की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन अदालत ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। रिमांड की अवधि12 अक्टूबर से शुरू होगी।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,मेडिकल होने के बाद हीआशीष को कस्टडी में लिया जाएगा। वहीं जेल में जाने से पहले भी मेडिकल किया जाएगा।एसआईटी दूर से ही पूछताछ करेगी। वहीं आशीष मिश्रा के वकील ने रिमांड को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा से जो पूछा जाना चाहिये वो पूछा जा चुका है फिर रिमांड की क्या जरूरत थी।



Twitter Mentions