स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को सेंट लूसिया पहुंच गई है। कैरेबियाई क्रिकेट प्रशासन की ओर से आस्ट्रेलियाई टीम का सेंट लूसिया एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है। आस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज में 5 टवेंटी-20 मैचों के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Touch down ????@CricketAus have arrived in St. Lucia ahead of five T20Is and three ODIs against @Windiescricket.#WIvAUS https://t.co/dxTVclRpQx

— ICC (@ICC) June 28, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, आस्ट्रेलिया खिलाई क्वांटस एयरवेज के विशेष विमान से सेंट लूसिया पहुंचे हैं। टीम आरोन फिंच के नेतृत्व में यहां पहुंची। फिलहाल वेस्टइंडीज टीम साउथ अफ्रीका के साथ टवेंटी-20 सीरीज में व्यस्त है।

गौरतलब है कि इस वर्ष के अंत में यूएई में ट्वेंटी-20 विश्वकप का आयोजन होगा। वेस्टइंडीज की टीम अब तक दो बार सबसे ज्यादा ट्वेंटी-20 का खिताब जीत चुकी है। वहीं टीम ने अपनी घरेलू सीरीज में भी ट्वेंटी-20 को ज्यादा प्रमुखता दी है।


Twitter Mentions