इंटरनेट डेस्क।देशभर मेंआज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 21,257 नए रोगी मिले हैं।वहीं इस अवधि में 25 हजार से ज्यादा लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से देशभर में बीते 24 घंटे में 271 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले देशभर में करीब दो लाख 40 हजार से ज्यादा हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले पिछले 205 दिनों में सबसे कम हुए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21,257 नए मामले आए, 24,963 रिकवरी हुईं और 271 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19

कुल मामले: 3,39,15,569
सक्रिय मामले: 2,40,221
कुल रिकवरी: 3,32,25,221
कुल मौतें: 4,50,127
कुल वैक्सीनेशन: 93,17,17,191 pic.twitter.com/UdI1bi1EJP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वाराजारी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या चार लाख पचास हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या देशभर में2,40,221 है।

देशभर में कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी प्रभावी तरीके से अपनाई जा रही हैं। देश में अब तक93,17,17,191 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के देश में कुल मामले अब3,39,15,569 हो गए हैं।



Twitter Mentions