इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। लाखों यूजर्स ने इस एप को डिलीट तक कर दिया है। वहीं व्हाट्सएप ने ग्लोबल तौर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि एप की नई पॉलिसी से उपयोगकर्ताओं को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। एप ने इस संबंध में देशभर के कई भाषाओं में प्रकाशित समाचार पत्रों में फ्रंट पेज विज्ञापन देकर इसकी पुष्टि की है लेकिन इसके बावजूद इसमें खामी बताई जा रही है। यूजर्स को अपने डाटा चोरी होने का खतरा लगातार बना हुआ है।

वहीं व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर आज सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें याचिकाकर्ता ने सरकार से अपील की है कि सरकार इस एप की नई पॉलिसी को लेकर एक्शन लें क्योंकि ये प्रयोगकर्ता की निजता का उल्लंघन है।

हालांकि इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि यदि प्रयोगकर्ता को इस एप के प्रयोग में लगता है कि उसका निजता भंग हो रही है तो तुरंत प्रभाव से इस एप को डिलीट कर दे। क्योंकि ये एक निजी कंपनी का एप है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में गूगल मेप और ब्राउजर के इस्तेमाल पर कहा कि इनमें भी आपका डाटा शेयर किया जाता है।