देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को भीषण आसमानी आपदा देखने को मिली. यहां 7 घंटे लगातार हो रही बारिश से हालात और खराब हो गए। पानी सड़कों पर आ गया। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। संतला देवी क्षेत्र में दो बार बादल फटे, जिससे हालात और भी बेकाबू हो गए। हालांकि चर्चा यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई।

गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही उत्तराखंड में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. इससे पहले भी 7 घंटे तक लगातार बारिश से देहरादून की सड़कें जलमग्न हो गई थीं. घरों में पानी ही नहीं कीचड़ और बड़े-बड़े पत्थर भी घुस गए। हालात ऐसे थे कि कई जगहों पर जहां अक्सर बड़ी-बड़ी ट्रेनें चलती रहती थीं, वहां एसडीआरएफ को सड़क पार करने के लिए रस्सी का सहारा लेकर लोगों को बचाना पड़ा.



उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाकों में भी नदियां सड़कों पर बहने लगीं। पानी इतनी तेज गति से सड़कों पर बहने लगा कि चलने वाले वाहन रुक गए। इस दौरान कई वाहन सड़क पर फंस गए। एसडीआरएफ को भी सड़क पार करने के लिए आना पड़ा। एसडीआरएफ ने आईटी पार्क से 12 से अधिक लोगों को बचाया।