इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय खेल और युवा मामलात के मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा किआज कैबिनेट बैठक में 2 विभागों को लेकर निर्णय हुए। वर्षों से प्रोडक्टिविटी लिंक बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलता है। कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि इस वर्ष भी 78 दिन का बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा।

पीएम मित्र योजना लॉन्च होगी जो टेक्सटाइल और गारमेंट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देगी। इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसमें 5 वर्षों में 4445 करोड़ रुपये का व्यय होगा। 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजनल एंड अपैरल(MITRA) पार्क इसपर तैयार होंगे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/LFGdumelkt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मोदी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया। उन्होंने कहा किपीएम मित्र योजना लॉन्च होगी जो टेक्सटाइल और गारमेंट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देगी। इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा किइसमें 5 वर्षों में 4445 करोड़ रुपये का व्यय होगा। 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजनल एंड अपैरल(MITRA) पार्क इसपर तैयार होंगे।



Twitter Mentions