पॉलिटिकल डेस्क। कोरोनाकाल के बीच पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही हैं। चुनावी प्रचार के दौरान खेला होबे... वाले बयान को उन्होंने सच कर दिखाया है। उनकी जीत बता रही है कि बंगाल की असली खिलाड़ी वहीं है। बाकी सब उनके आगे फेल साबित हुए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी ने एक राज्य में अपनी पूरी पार्टी को ममता बनर्जी के खिलाफ खड़ा कर दिया वहीं ममता बनर्जी की जीत ने बता दिया कि क्यों उन्हें बंगाल के लोग चाहते हैं। उनकी जीत पर कई बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

Congratulations @MamataOfficial didi for landslide victory. What a fight!

Congratulations to the people of WB

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- शानदार जीत पर बधाई ममता दीदी। शानदार लड़ाई। पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई।

Congratulations @MamataOfficial on your stupendous victory!
Let us continue our work towards the welfare of people and tackling the Pandemic collectively.

— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 2, 2021

एनसीपी नेता शरद पवार ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।उन्होंने ट्वीट किया- इतनी विशाल जीत पर बधाई।आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।

Hearty congratulations to @MamataOfficial Didi and TMC.

You fought tirelessly and sustained all vilifying attacks to emerge victorious. pic.twitter.com/jHoKzEVUbG

— Manish Sisodia (@msisodia) May 2, 2021

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- ममता बनर्जी दीदी और टीएमसी को दिल से बधाई। आपने अथक लड़ाई लड़ी और विजयी बनने के लिए विकराल हमले झेले।



Twitter Mentions