ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां 


आ गए हम कहां ऐ मेरे जानेजां... (Song Play, These two lines only)


90’s का यह खूबसूरत गाना आज भी प्रकृति की गोद में बैठकर गुनगुनाया जाने वाले लोकप्रिय गानों में शुमार है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिस तेजी से हम modernisation की तरफ बढ़ रहे हैं और उसकी आड़ में प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उसमें यह प्रकृति अपनी खूबसूरती कब तक बनाए रख पाएगी?


हेलो दोस्तों!! GreyMatters podcast में आपका स्वागत है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम है ‘सिर्फ एक पृथ्वी’, यानि कि पृथ्वी ही हमारा एक मात्र घर है और हमें अपने बचे हुए संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए।


In the universe there are billions of galaxies,


In our galaxy there are billions of planets,


But there is #OnlyOneEarth.


Let’s take care of it.


धरती तथा जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के पार्टियों के सम्मेलन (COP-26) में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वैश्विक समुदाय को ‘पंचामृत’ द्वारा पाँच संकल्पों से वचनबद्ध किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम चौतरफा कार्य कर सकें।


क्या आपको पता है कि दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं? Center for science and environment के अनुसार हमारी गंगा और यमुना नदियां, दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों में शुमार हैं। प्रकृति और मनुष्य के adaptation के अनुपात में जलवायु बहुत तेजी से गर्म हो रही है। जलवायु के विपरीत प्रभाव से 1 मिलियन प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा बना हुआ है। कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार, दुनिया भर में 90% से अधिक लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिलती है।


है न चिंतनीय विषय! सोचिए, अगर यही हाल रहा तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को क्या देंगे? 


लेकिन क्या पर्यावरण संरक्षण के लिए केवल कोई एक दिन होना चाहिए? आपको यह जरूर जानना चाहिए कि पशु-पक्षियों को आश्रय देना, आस-पास के जल स्रोतों को गंदा नहीं करना, कचरा खुले में नहीं फेकना, बिजली की खपत तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग जरूरत भर ही करना, पानी बर्बाद न करना, कम दूरी के लिए गाड़ियों का उपयोग नहीं करना आदि कुछ ऐसे छोटे-छोटे कदम हैं जिनकी सहायता से हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। 


Small steps can make a big change.


Let’s nurture our nature so that we have a better future!




GreyMatters Communications की तरफ से एक छोटी सी अपील।




#WorldEnvironmentDay #earth #planet #narendramodi