हैलो दोस्तों GreyMatters podcast में आपका स्वागत है।




नया साल आने वाला है, और हम पुराने साल की विदाई के लिए तैयार बैठे हैं। तो बस बैठे बैठे एक ख्याल आया कि क्यों न एक बार गुज़रते हुए इस 2022 पर एक नज़र डालें। देखें कि इस साल हमने यानी (GreyMatters ने) क्या ऐसा किया या दिया या पाया, जिससे हम अपने आप में संतुष्ट हो सकें कि हाँ हमने कुछ हासिल किया है। इतना ही नहीं, बल्कि आने वाले साल 2023 को हम किस तरह देखते हैं।


तो आइए आज इस podcast के माध्यम से हम एक नज़र GreyMatters communications की उपलब्धियों पर डालें।




कोरोना के दौरान वर्ष की शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो, परंतु धीरे धीरे हमारी लगातार कोशिश और मेहनत ने हमें उपलब्धियों की ओर अग्रसरित किया है। चाहे वो top 10 best PR Agencies की लिस्ट में अपनी जगह बनाना हो या E4M Events द्वारा अवार्ड मिलना हो। या फिर Air Products और The Nature Conservency (TNC) जैसी MNC's का bussiness partner बनना हो। NCPEDP के साथ काम कर के दिव्यांग जनों के achievements को हम साथ में celebrate करते हैं, बिहार में जल संसाधन विभाग के साथ हमकदम बन कर हमने उनके द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए तथा सिंचाई के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को cherish किया है। इसी क्रम में GreyMatters, बिहार सरकार के हर घर गंगाजल के अतिमहात्वाकांक्षी सपने एवं भागीरथी प्रयास को साकार करने में उनका हमकदम भी बना। यही नहीं, हम Bihar State Power Holding Company Ltd के साथ भी कदम से कदम मिला कर चलते रहे हैं। कभी बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं तक हम BSPHCL की आवाज बन कर पहुंचे, तो कभी उपभोताओं के धन्यवाद और Thank you को celebrate किया। कभी बिजली दीदी और वोल्टेज भैया बन कर हमने उपभोक्ताओं को जागरूक किया तो कभी पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों तक अपनी पहुंच बनाई। और तो और इस वर्ष जब BSPHCL ने अपनी स्थापना के दस वर्षों को 10 साल बेमिसाल के रूप में celebrate किया तो GreyMatters उनकी आवाज़ बना। इसके अलावा हमने political consultancy भी provide की है, जिसमें हमने election campaigns के साथ साथ कई और campaigns भी करवाए हैं। यूं तो, बीज के मामले में किसानों की पहली पसंद रही सिंजेन्टा कम्पनी के साथ हमारा जुड़ाव 10 वर्ष पुराना है, परंतु आज भी GreyMatters और Syngenta एक दूसरे के साथ वो पहली बार वाली feelings के साथ ही काम करते हैं। और सिंजेंटा के साथ 10 वर्षों के अपने गौरवशाली जुड़ाव पर हमें गर्व है। इन सब में हर दिन हमने कुछ नया करने की कोशिश की है, और हर बार हमने अपना एक benchmark स्थापित किया है। 


वैसे देखा जाए तो यह साल GreyMatters के लिए विभिन्न पहलुओं पर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस साल हमें भारत के अग्रणी मीडिया ग्रुप नेटवर्क 18 के लिए भी काम करने का मौका मिला। इतना ही नहीं, हमारे निदेशक श्री नवनीत आनंद जी को इस वर्ष दो अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित भी किया गया; इसके साथ साथ उन्होंने अपने शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता भी जारी रखी है।




GreyMatters की बात हो और फिर इसमें हमारे director श्री नवनीत आनंद जी की बात न हो तो बातें अधूरी रह जाएंगी। हालांकि मैं कोशिश करूँगी कि श्री आनंद जी की शक्सियत को चंद शब्दों में समेट सकूँ। श्री आनंद, एक ऐसी शक्सियत हैं जिहोंने अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वो शिक्षा हो या जॉब हो या फिर GreyMatters जैसी सफल कंपनी; हर क्षेत्र में उन्होंने खुद की पहचान बनाई है। Short में बोलूं तो श्री आनंद अपने आप में एक पूरी यूनिवर्सिटी हैं।




Coming back to the topic, यह साल GreyMatters Communications and Consulting Pvt. Ltd. के लिए बहुत सी उपलब्धियों से भरा रहा है। और आने वाले वर्ष 2023 में Team GreyMatters को इस बात का पूरा विश्वास है कि हम कामयाबी की नई उचाईयों को जरूर हासिल करेंगे। आने वाले साल में भी हम उसी लगन और उसी benchmark के साथ अपने काम को deliver करेंगे।




धन्यवाद! 




GreyMatters Communications wishesh you a very Happy New Year 2023.