Human value story in Hindi on peace and justice
जब किसी का मन अहंकार, ईर्ष्या, घृणा व लालच से भरा होता है तो वह अपना विवेक खो देता है और निश्चित रूप से अपना और कभी कभी पूरे परिवार या संप्रदाय का विनाश कर देता है, जैसा कि महाभारत में देखने को मिलता है। भगवान कृष्ण ने भगवद गीता में कहा है कि जब धर्म का पतन होता है तो मैं अच्छाई के उत्थान और बुराई को नष्ट करने के लिए बार-बार प्रकट होता हूँ। उपरोक्त कहानी दर्शाती है कि जब धर्म दाँव पर होता है तब भगवान कृष्ण किस प्रकार अपनी दिव्यता दिखाते हैं।

http://saibalsanskaar.wordpress.com