स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज बुधवार शाम लंदन के लिए रवाना होगी। टीम इस दौरे में न्यूजीलैंड के खिलाफवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।अंतिम टेस्ट 14 सितंबर को खत्म होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे के लिए मैंस टीम के साथ ही रवाना होगी।18 जून से भारतीय टीम न्यूजीलैंड खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उतरेगी।

Preps in full swing as #TeamIndia sweat it out in the gym ahead of the ICC World Test Championship Final ???????????? - by @RajalArora

Full video ????️???? https://t.co/qDCuAC5Xvd pic.twitter.com/vggs9WuT0r

— BCCI (@BCCI) May 31, 2021

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम का ये 104 दिन का दौरा होगा।छह टेस्ट यानी 30 दिन मैच होंगे।जबकि 74 दिन टीम कोई मैच नहीं खेलेगी।हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के बीच में लंबेअंतराल को लेकर भी प्रश्न उठ चुके हैं।

???? ????: #TeamIndia's new Test kit ahead of the #ENGvIND Test!@M_Raj03 | @JhulanG10 | @ImHarmanpreet | @mandhana_smriti pic.twitter.com/KmJyXqdOBk

— BCCI Women (@BCCIWomen) May 30, 2021

इस दौरे में सबसे खास बात ये है कि हर रोज खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 6 जून से खिलाड़ी छोटे-छोटे समूह में ट्रेनिंग कर सकेंगे। विराट कोहली इस दौरे से अपनी कप्प्तानी में आईसीसी ट्रॉफी हासिल करना चाहेंगे। अभी तक विराट कोहली के नेतृत्व में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है। ये उनके लिए मौका है।


Twitter Mentions