स्पोर्ट्स डेस्क। विम्बलडन 2021 से अमरीकी टेनिस महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स बाहर हो गई हैं। चोट के कारण पहले मैच से ही उन्हें बाहर होना पड़ा। सेरेना ने मैच बीच में ही छोड़ दिया। मैच 34 मिनट तक चला। पहले मैच में एलियाक्सांड्रा सैस्नोविच के खिलाफ मुकाबले में सेरेना चोट के कारण बीच मैच से ही हट गईं और सैस्नोविच को जीत मिल गई। सेरेना विलियम्स अब तक 23 ग्रैंडस्लेम जीत चुकी हैं।

Wishing you a speedy recovery, @serenawilliams#Wimbledon

— Wimbledon (@Wimbledon) June 29, 2021

विम्बलडन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सेरेना ने आखिरी बार विम्बलडन का खिताब 2016 में जीता था। इस बार उन्हें उम्मीद थी लेकिन चोट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।छठी वरीयता प्राप्त सेरेना ने जैसे ही मैच में आगे न खेलने का फैसला किया, वैसे ही उनकी आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद मैदान पर उपस्थित सभी दर्शकों ने उनका खड़े होकर स्वागत किया।

We're heartbroken for you, Serena.

Our seven-time singles champion is forced to retire from The Championships 2021 through injury#Wimbledon pic.twitter.com/vpcW1UN78s

— Wimbledon (@Wimbledon) June 29, 2021

गौरतलब है कि टेनिस के ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंडस्लेम जीतने वाली महिला का खिताब सेरेना विलियम्स के नाम ही है। वहीं पुरुषों में रोजर फेडरर के नाम ये मुकाम हासिल है।


Twitter Mentions