स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के मुख्य चरण की शुरुआत आज शनिवार से आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच से हो गई है। वहीं आज शनिवार को ही शाम को दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की भिंड़त वेस्टइंडीज से होगी। ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के 14वें मुकाबले में आज विंडीज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

A 2016 final rematch to cap off the first day of #T20WorldCup Super 12 action!#ENGvWI preview ???? https://t.co/7EyL7L5czmhttps://t.co/omETsKJU2N

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 23, 2021

आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, गत चैंपियन विंडीज इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही थी क्योंकि 2016 में अंतिम बार ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप खेला गया था और वो वर्ल्डकप विंडीज के ट्वेंटी-20 में किये गए धमाकेदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने जो रूप दिखाया वो ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक डेथ ओवर्स माने जाते हैं। अंतिम ओवर में ब्रेथवेट ने लगातार चार छक्के जड़कर मैच विंडीज को पाले में डाल दिया था। इसके बाद ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप का आयोजन नहीं हुआ। आज विंडीज अपने शुरूआती मैच में इंग्लैंड से ही भिड़ेगा।


Twitter Mentions