स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान वेस्टइंडीज औरऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले मेंऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार रनों से हरा दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिये थे लेकिन शुरू की 5 गेंदें खाली जाने के बाद अंतिम गेंद पर सिक्स ही लग पाया।टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने पहले बल्ले और गेंद दोनों से ही लाजवाब प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में टीम की जीत का खाता खोला। वेस्टइंडीज पहले ही 3-0 से सीरीज जीत चुका है।

19th over: Allen and Russell tee off ????
20th over: Starc wins battle of the T20 titans ❄️

The fourth #WIvAUS T20I was an absolute rollercoaster ????

Report ???? https://t.co/78WXjnJo65 pic.twitter.com/kjGf3WwThD

— ICC (@ICC) July 15, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लेंडल सिमंस की 72 रनों की तूफानी पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी।

Career-best with the bat ???? 75 off 44
Career-best with the ball ☝️ 3/24 off 4.0

Player of the Match Mitchell Marsh was at the heart of @CricketAus victory over West Indies.https://t.co/zCt5xIblV3 | #WIvAUS pic.twitter.com/5VJLSVt7qy

— ICC (@ICC) July 15, 2021

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसैल ने 19वें ओवर में चार छक्कों के साथ 25 रन बनाए। इस दौरान टीम को जीत के लिए अब अंतिम ओवर में मात्र 11 रन की आवश्यकता ही रह गई थी। लेकिन कैरेबियाई टीम अंतिम ओवर में मात्र 6 रन ही बना सकी।


Twitter Mentions